Varanasi News: कफ सिरप मामले में सरगना शुभम जायसवाल के परिवार की आज कोर्ट में पेशी है। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना शुभम जायसवाल।
कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के बड़े रैकेट में भूमिगत 75 हजार के इनामी मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शुभम के पिता, मां, पत्नी और बहन को दो जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्तियों के वैध दस्तावेजों के साथ उन्हें पेश होना होगा।
शुभम के पिता भोला प्रसाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर सोनभद्र जेल भेज चुकी है। वहीं भूमिगत शुभम जायसवाल पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। जांच एजेंसियों की छानबीन में सामने आया है कि शुभम की मां, पत्नी और बहन के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियां दर्ज हैं।
जांच एजेंसियों को आशंका है कि ये संपत्तियां तस्करी से अर्जित धन से खरीदी गई हैं। इसी आधार पर कोर्ट ने सभी को तलब कर संपत्तियों के वैध स्रोत से जुड़े दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है। पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच के दौरान कई फर्जी फर्मों, संदिग्ध बैंक खातों और बड़े पैमाने पर हवाला जैसे वित्तीय लेन-देन के सबूत सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार यह रैकेट बेहद संगठित था और कई राज्यों में फैला हुआ था।
जांच में खुलासा हुआ है कि तस्करी का यह नेटवर्क वाराणसी से बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैला था। अब तक की जांच में 89 लाख से अधिक बोतल कोडीन कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री का पता चला है, जिसे नशे के कारोबार में खपाया गया।