वृंदावन की तंग गलियों में फंसे वाहनों की भीड़ से आसानी से बाइक निकल जाती हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचाने के लिए बाइकर्स उनका खूब फायदा उठा रहे हैं।

बांके बिहारी मंदिर
वृंदावन में पैसा लेकर सवारी ढोने वाले बाइकर्स जहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करने के साथ श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूल कर रहे हैं। नगर के आसपास के गांव से आकर श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर बाइकरों की लंबी कतार के कारण राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
श्री बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर समेत नगर के प्रमुख मंदिरों को जाने वाले मार्गों और तिराहे-चौराहों पर श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाने के लिए उन्हें खींचते और घेरते बाइकर परेशानी का बड़ा कारण बन गए हैं। बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी पर दो-तीन श्रद्धालुओं को तेज गति से वाहन चला रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरे बन रहा है।
इतना ही नहीं, वह भीड़ की स्थिति को देखते हुए श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ये बाइकर सौ शैय्या अस्पताल से हरिनिकुंज चौराहा तक प्रति श्रद्धालु दो सौ रुपये, हरिनिकुंज चौराहा से इस्कॉन मंदिर तक सौ से डेढ़ सौ रुपये, रुक्मिणी विहार मल्टीलेबल पार्किंग से बांकेबिहारी मंदिर तक के लिए दो सौ रुपये प्रति यात्री ले रहे हैं।
वाहनों के आवागमन पर पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का फायदा उठाते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने की बात कर बाइकों पर सवार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन बाइकर्स की संख्या करीब 200 के आसपास है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि पैसा लेकर सवारी ढोने वाले बाइकरों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जा रही है। चालान के साथ-साथ बाइक सीज भी जा रही हैं। यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गए हैं।
बांकेबिहारी में श्रद्धालुओं को दिए धक्के, वीडियो वायरल
मथुरा के वृंदावन में नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड ने श्रद्धालुओं को धक्के देकर मंदिर से बाहर निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख मंदिर प्रबंधन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो नए साल के पहले दिन का बताया जा रहा है। इसमें निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन पुलिसकर्मियों को धक्का देकर श्रद्धालुओं को बाहर की ओर निकालते हुए देखा जा सकता है। उधर, श्री बांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने बैठक में नए साल पर सुगम दर्शन के दावे किए थे, लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं को धक्के मिले। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि मंदिर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, इस कारण लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा था।