UP Weather Update: अभी और कंपकंपी छुड़ाएगी शीतलहर, मार्च तक खिंच सकती है सर्दी

UP Weather Update: cold wave will continue to bring chills, and the winter season may extend until March

कानपुर में छाया कोहरा 

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि गलन भरी ठंड अभी और कंपकंपी छुड़ाएगी। उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गंगा के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। इस बार सर्दी का मौसम मार्च महीने तक खिंचने की संभावना है। इसका मुख्य कारण प्रशांत महासागर में ला नीना प्रभाव का और अधिक सक्रिय होना बताया जा रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 2013 में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी जब ला नीना प्रभाव के कारण सर्दी अधिक समय तक बनी रही थी। वर्तमान में ला नीना प्रभाव जनवरी के महीने में भी सक्रिय बना हुआ है जो आने वाले हफ्तों में भी ठंड के बने रहने का संकेत दे रहा है।

तापमान
अधिकतम-15.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-5.6 डिग्री सेल्सियस

UP Weather Update: cold wave will continue to bring chills, and the winter season may extend until March

कानपुर में छाया कोहरा

बंगाल की खाड़ी से नमी और घने कोहरे का खतरा
बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से कानपुर परिक्षेत्र में लगातार नमी आ रही है। इस नमी के कारण रात में आकाश में ऊंचे बादल बनेंगे और धुंध की घनी चादर छा जाएगी जिससे कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी। हालांकि, इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड का अहसास बना रहेगा।

UP Weather Update: cold wave will continue to bring chills, and the winter season may extend until March

कानपुर में छाया कोहरा 

हवा की गति और तापमान में गिरावट की संभावना
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि रात में हवाओं की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है जबकि दिन में यह गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रह सकती है। तापमान में और गिरावट आने की भी आशंका जताई जा रही है।

UP Weather Update: cold wave will continue to bring chills, and the winter season may extend until March

कानपुर में छाया कोहरा 

कृषि क्षेत्र के लिए सलाह
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में हल्की सिंचाई कर नमी बनाए रखें। यह सलाह फसलों को अत्यधिक ठंड से बचाने और मिट्टी में आवश्यक नमी बनाए रखने में मदद कर सकती है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!