यूपी के फतेहपुर जिले में मां-बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
फतेहपुर जिले में बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में मां-बेटे की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। प्रयागराज जोन के आईजी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। अफसरों ने पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।रूसी गांव निवासी सत्यम अवस्थी (25) मां माया देवी (55) व छोटे भाई शिवम के साथ गांव में रहते थे। शिवम ट्रक का खलासी है। वह शुक्रवार रात वह काम पर गया था। घर के दरवाजे पर सत्यम व मां माया अंदर सो रही थीं। करीब रात 12 बजे के बाद बारिश होने पर सत्यम घर के अंदर चला गया। पड़ोसी महिला ने करीब रात साढ़े तीन बजे चीख सुनी। शनिवार सुबह पड़ोसी किसी काम से घर पहुंचा तो दरवाजे खुले हुए थे। बरामदे में खून से सनी ईंट और खून फैला था। मौके पर आईजी प्रेम कुमार गौतम, एसपी उदयशंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्र व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची।आईजी को पड़ोसी महिला ने बताया कि मां-बेटे के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस वजह से चीख की आवाज सुनकर अनुसना कर दिया। फोरेंसिक टीम ने खून से सनी ईंट, डंडा व कुल्हाड़ी कब्जे में ली। करीब दोपहर एक बजे शिवम कानपुर से घर पहुंचा। उसने रंजिश के चलते पड़ोसियों पर हत्या की आशंका जताई है। पड़ोसी परिवार के पुरुष गायब हैं। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।