चकलवंशी। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर भदनी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के वैकल्पिक रास्ते पर दो वाहन खराब हो गए। तीन घंटे तक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कैदी वाहन और अधिकारी भी फंसे रहे।भदनी गांव के पास बरकोता ड्रेन पर सकरी पुलिया बनी थी। जिस पर अक्सर जाम लगता था। इसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। एक माह पूर्व ठेकेदार ने वैकल्पिक रास्ता बनाकर पुलिया का निर्माण शुरु कराया। एक जुलाई को तेज बारिश से ड्रेन में पानी उफना गया, जिससे वैकल्पिक रास्ता बह गया। मार्ग पर यातायात पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया था।
यातायात पुलिस ने चकलवंशी चौराहे से 48 घंटे के लिए रूट डायवर्ट किया था। इस पर ठेकेदार ने फिर वैकल्पिक रास्ते की मरम्मत कराकर उसे शुरू कराया। शुक्रवार को डायवर्जन की समय सीमा समाप्त होते ही हजारों छोटे-बड़े वाहन हरदोई मार्ग पर निकल पड़े। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे उन्नाव की ओर जा रहे एक खाली ट्रक के चालक रमेश ने बताया कि वैकल्पिक रास्ते पर एक पेड़ पड़ा था। जिस पर ट्रक का अगला पहिया चला गया और टायर फट गया। इससे ट्रक वहीं खड़ा हो गया।
तभी उसके पीछे वाहनों की कतार लग गई। उसी दौरान सामने से आ रहा डंपर भी वैकल्पिक रास्ते पर खराब हो गया। दोनों ओर वाहनों के खराब होने से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। काम कर रहे मजदूरों ने एक-एक छोर से वाहनों को पास कराया। जाम में बीडीओ बांगरमऊ, सफीपुर की ओर जा रहा कैदी वाहन भी फंसा रहा। जाम की सूचना पर पहुंची माखी पुलिस ने दोपहर 1:30 बजे यातायात सुचारू कराया। तीन घंटे बाद जाम खुला और यातायात सामान्य हो सका।