Unnao News: महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। मृतका के बेटे ने हत्यारोपी, उसके बेटे, दामाद सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्नाव जिले में पेसारी गांव में उधार दिए रुपये न लौटाने की खुन्नस में पड़ोसी ने घर के बाहर लेटी महिला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतका के बेटे ने हत्यारोपी, उसके दो बेटे, बेटी और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आसीवन थानाक्षेत्र के गांव पेसारी निवासी विमला यादव (54) पत्नी उमाशंकर मंगलवार रात घर के बाहर चारपाई पर सोई थीं।
रात करीब दो बजे पड़ोसी हरिभान सिंह यादव उर्फ पप्पू महिला के घर पहुंचा और घर के मुख्य दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद विमला के सिर, गर्दन और चेहरे पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद रात में थाने पहुंचकर उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने बताया कि विमला ने करीब छह साल पहले उससे घर बनवाने के लिए 3.50 लाख रुपये लिए थे।
रुपये की जरूरत होने पर उसने जब विमला से रुपये मांगे तो उसने इन्कार कर दिया। इसी गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद, एसओ ज्ञानेंद्र सिंह, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मृतका के बेटे आलोक ने तहरीर देकर हरिभान, उसके बेटे पंकज, रिंकू, दामाद प्रमोद और बेटी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल भी तैनात किया है।
भाई बोला, रुपये उधार देने का आरोप गलत
दही थाना क्षेत्र के गजौली गांव निवासी मृतका के भाई प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपी की ओर से मृतका को रुपये उधार देने का आरोप गलत है। मृतका के पास 20 बीघा से अधिक जमीन थी। एक साल पहले गंगा एक्सप्रेसवे में 10 बिस्वा जमीन अधिग्रहीत गई है, जिसका करीब 15 लाख रुपये मुआवजा भी बहन विमला को मिला था।