चकलवंशी। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर लोडर की टक्कर से महिला श्रमिक की मौत और चार लोगों के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने रात में सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें समझाया और जल्द चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया।
माखी थानाक्षेत्र के पावा गांव निवासी ममता उर्फ महारिजन (65), साथ काम पर जाने वाली सुधा (48), सुमन (45), रामप्यारी (65) और सुनीता (33) के साथ सोमवार शाम चकलवंशी कस्बा से पैदल घर जा रही थीं। चकलवंशी से 500 मीटर पहले बंगला गांव के पास पीछे से लोडर ने महिलाओं को टक्कर मार दी थी। इसमें ममता की मौत हो गई थी। अन्य महिलाएं घायल हो गईं थीं। घटना से गुस्साए परिजनों ने रात में ही हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से बात की। ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर और किनारे पट्टी बनवाने की मांग की। पुलिस ने उच्चाधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर पट्टी बनी हो तो लोग सड़क पर न चलकर उसी पर चलेंगे और घटनाएं नहीं होंगी। दारोगा शिवाकांत मिश्र के समझाने के बाद सभी शांत हुए। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
क्षतिग्रस्त सड़क पर पैदल चलना मुश्किल
हरदोई-उन्नाव मार्ग पर सड़क किनारे की कच्ची पटरी क्षतिग्रस्त है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से पैदल चलना भी मुश्किल रहता है। इसी वजह से पैदल और साइकिल सवार भी सड़क पर चलते हैं और किसी वाहन के आने पर ज्यादा किनारे नहीं हो पाते। बारिश होने से सड़क पटरी की मिट्टी बह गई है। दिक्कतें और बढ़ गई हैं। वाहन भी एक-दूसरे को साइड देने में अक्सर टकरा जाते हैं।