हसनगंज। कस्बे में संचालित एक नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान पंजीकरण न मिलने पर एसीएमओ ने नर्सिंग होम सील करा दिया। नर्सिंगहोम में भर्ती मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बीते दिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर कस्बे में संचालित नर्सिंग होम की शिकायत की गई थी। इस पर शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रमोद और मियागंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कस्बे में संचालित सिंह फैक्चर हॉस्पिटल पहुंचे। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही संचालक मौके से भाग निकला। हॉस्पिटल में महिला यूनानी डॉक्टर मौके पर मिली।
उन्होंने संचालक से एसीएमओ की बात कराई। इस पर संचालक मुख्यमंत्री का हवाला देकर एसीएमओ से देख लेने की बात कही। इसके बाद एसीएमओ ने हॉस्पिटल को बंद करा दिया। वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती आठ मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद वह टीम के साथ नई सराय स्थित क्लीनिक पहुंचे। यहां संचालक क्लीनिक बंद कर भाग निकला। एसीएमओ ने बताया कि बिना पंजीकरण संचालित नर्सिंग होम को सील करा दिया गया है। वहीं, क्लीनिक बंद पाया गया। उसे नोटिस भेजा जाएगा।
————————-
पंजीकरण न मिलने पर क्लीनिक सील
औरास। बिना पंजीकरण संचालन की शिकायत पर शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनूप तिवारी बयारी गांव के प्रयाग क्लीनिक पहुंचे। यहां उन्होंने संचालक अनुमति पत्र या अन्य कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर की डिग्री सहित अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो क्लीनिक संचालक वह भी नहीं दिखा पाया। पंजीकरण व अन्य दस्तावेज न मिलने पर सीएचसी अधीक्षक ने क्लीनिक को सील कर दिया। (संवाद)