बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हुए एक हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दो निजी बसें ओवरटेकिंग के दौरान टकरा गईं।
बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सुमेरगंज के पास दो निजी बसों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मिल्कीपुर से लखनऊ जा रही सैनिक एक्सप्रेस की बस सुमेरगंज के पास पहुंची ही थी कि शाहगंज से लखनऊ जा रही बाला जी ट्रेवलर्स की बस ने ओवरटेक किया। चालक की लापरवाही से दोनों बसें टकरा गई।
दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। एक युवक बस का शीशा तोड़ हाईवे पर जा गिरा। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाना शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।
हादसे में राजेपुर रामसनेहीघाट निवासी अर्जुन कुमार वर्मा (55), लखनऊ निवासी सुधा सिंह (24), पंकज (23), श्रद्धा सिंह (23), अकबरपुर निवासी संध्या उपाध्याय (45), भीटी अम्बेडकर नगर निवासी अमन कुमार अग्रहरि (22), रुदौली निवासी अनु सिंह (15), अम्बेडकरनगर निवासी शिवम (28) समेत 15 लोगों को सीएचसी भिजवाया। गंभीर घायल अम्बेडकरनगर निवासी अमन कुमार अग्रहरि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य घायलों का उपचार सीएचसी पर जारी है।