उन्नाव। बिहार थाना के देवारा गांव में एक महिला को बिजली के तार से चारपाई में बांधकर लुटेरा करीब एक लाख के जेवर उतार ले गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
बिहार थाना क्षेत्र के देवारा गांव निवासी चांदनी चार साल की बेटी के साथ रहती है। पति गोविंद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़िता के अनुसार शनिवार रात करीब एक बजे दो बदमाश घर में दाखिल हुए और बिजली के तार से उसे चारपाई में बांध दिया। उसने विरोध और शोर मचाने की कोशिश की तो जाम से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसकी सोने की चेन, कंगन और झुमके उतार ले गए। बदमाशों के भागने के बाद उसने शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। थाना अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया था। चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
श्रमिक का फंदे से लटका मिला शव
उन्नाव। सदर कोतवाली के पतारी गांव निवासी अलीहसन (45) फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसका बेटा साहिल भी प्राइवेट काम करता था। बेटे के काम करने के बाद उसे लगा दोनों लोग नौकरी करते हैं आसानी से किश्त जमा कर लेंगे इसलिए अलीहसन ने दो समूहों से करीब 40 हजार रुपये कर्ज लिया था। बाद में बेटे की नौकरी छूट गई। इससे वह कर्ज अदा नहीं कर पाने से रविवार सुबह घर से चाय पीकर निकला और गांव के बाहर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के बेटे ने कर्ज न चुका पाने से परेशान होने की बताई है। घटना की जांच की जा रही है। (संवाद)