उन्नाव। लालगंज-उन्नाव हाईवे पर ललऊखेड़ा के पास वाहन चेकिंग करते समय पुलिस ने कार से नौ किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 72 हजार रुपये है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा में चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह शनिवार देर शाम लालगंज-उन्नाव हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी रायबरेली की ओर से कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक ने कार बैक कर भगाने का प्रयास किया तो साथ रहे सिपाहियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
कार से उतरे दो युवकों में एक ने अपना नाम प्रेमप्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू निवासी आलूवामई थाना मानिकपुर और दूसरे ने बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह निवासी करमचंद्रपुर थाना जेठवारा बताया। दोनों जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। कार की तलाशी में पुलिस को नौ किलो गांजा पैकेट में बंधा मिला।
पूछताछ में बताया कि वह प्रतापगढ़ से गांजा खरीदकर कानपुर तक उसकी सप्लाई करते हैं। इसमें बजरंग बहादुर पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। प्रेमप्रकाश की हिस्ट्री पुलिस निकलवा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल निशांक यादव, कृष्णानंद मौर्य, शिवचरण शामिल हैं।