उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को एक संप्रदाय विशेष के युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर से उठा ले गया. इतना ही नहीं दबंगों ने पिता से सादे कागज़ पर अंगूठा भी लगवा लिया. परिवार इतनी दहशत में है कि पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद माता-पिता ने दिल्ली में काम करने वाले बेटे को इसकी सूचना दी. अब चार दिन बाद अगवा किशोरी के भाई ने पुलिस से लिखित शिकायत की है.
दिल्ली से लौटे पीड़िता के भाई ने शनिवार देर रात अचलगंज थाना पहुंचकर गांव के ही जिबरान पर बहन को जबरन उठा ले जाने व लव जिहाद जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने अपहरण समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपहरण की गई किशोरी के माता और पिता ने बताया कि जिबरान के साथ जो लोग आए थे, उनमें दो पुलिस के सिपाही भी मौजूद थे. अपहरण की पूरी घटना उन दोनों सिपाहियों के सामने हुई. फिलहाल घटना के 4 दिन बाद भी अपनी बेटी के मिलने का इंतजार परिजनकर रहे हैं.
बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 सितंबर की रात को आरोपी जिबरान अपने दर्जन भर साथियों के साथ एक हिंदू परिवार के घर में घुस गया और मारपीट के बाद उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर अपने साथ ले गया. दबंगों की गुंडई का आलम यह है कि किशोरी के माता-पिता पुलिस थाने जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए. और घर में ताला बंद कर लहिन चले गए. जिसके बाद घटना की सूचना किशोरी के माता पिता ने दिल्ली में रहने वाले अपने बेटे को दी. घटना की सूचना पर किशोरी का भाई दिल्ली में अपना काम छोड़कर सीधे शनिवार को उन्नाव पहुंचा. माता-पिता से घटना की जानकारी कर एक लिखित तहरीर अचलगंज पुलिस को दिया.
कई अन्य परिवार के साथ भी हो चुकी है ऐसी हरकत
पीड़िता के पिता ने बताया कि रात में करीब 10 से 11 बजे के करीब क्षेत्र के ही दबंग जिबरान अपनें दर्जनों साथियों के साथ उनके घर में घुसा और मारपीट करते हुए उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ उठा ले गया. साथ ही यह भी धमकी दी यहां कोई दिखना नहीं. वरना पूरे परिवार को खड़े खड़े गोली मार देंगे. पिता ने आरोप लगाया कि दबंगों के साथ पुलिस की वर्दी में उनके साथ दो सिपाही भी आए थे. दबंगों ने उन्होंने गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण हम ताला बंद कर घर से चले गए. पता चला था कि बेटी को किसी मदरसे में बंद कर रखा गया था, लेकिन अब वहां नहीं है. हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि हमारी बेटी ढूंढ कर दिलवा दीजिए. किशोरी की मां ने कहा कि वे लोग जबरन हमारी बेटी को उठा ले गए. मारपीट करते हुए गांव छोड़ने की बात कही. यहीं नहीं गांव में दिखने पर गोली मार देने की भी धमकी दी. जिसके बाद डरा सहमा परिवार गांव छोड़कर अपने किसी रिश्तेदार के घर चला गया था. अपहरण की गई किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन के अलावा भी यहां के दबंग मुसलमानों ने इसके पहले भी कई बार गांव में इस तरह की हरकत की है. यहां के मुसलमान लव जिहाद कर सरकार को भी चुनौती दे रहे हैं. किशोरी के भाई ने बताया कि सुनने को मिल रहा है कि बहन की जबरन शादी करवा दी गई है.
पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. पुलिस मामले में जांच और खोजबीन की बात कर रही है. लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पूरे मामले में अबतक अचलगंज पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे है.