प्रयागराज. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों से तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन नार्कोस चला रखा है. इसके तहत स्टेशनों पर और ट्रेनों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान प्रयागराज स्टेशन में एक यात्री भारी भरकम ट्रॉली बैग लेकर जा रहा था. वजन अधिक होने की वजह से वो उठा नहीं पा रहा था. जीआरपी और आरपीएफ को शक हुआ. तो उसे रोककर ब्रीफकेस खोलने खोलकर दिखाने को कहा. जैसे ही उस शख्स ने खोला. अंदर रखा सामान देखकर होश उड़ गए. तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रेलवे स्टेशनों सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अवैध तस्करी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर अभियान चल रहा है. प्रयागराज के प्लेटफार्म तीन पर एक व्यक्ति भारी भरकम ट्राली बैग लेकर जा रहा था. इस बैग में इतना वजह था कि बैग प्लेटफार्म पर रगड़ाता चल रहा था. इस वजह से प्लेटफार्म पर पड़ी पोलीथिन भी नीचे फंस रहे थे. वो इसे हटाने के बजाए तेजी से बाहर की ओर बढ़ता जा रहा था.
गुमराह करने की कोशिश की
पास में खड़े जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को शक हुआ. फर्ती दिखाते हुए तेज कदमों से उसके पास पहुंचे और उसे रोका. उसे ब्रीफकेस खोलने को कहा. तो उसने पहले लॉक का नंबर भूलने का बहाना बना नहीं खोला. लेकिन सख्ती बरतने पर उसे ब्रीफकेस की चेन खोली. चेन खोलते ही उसके अंदर ऐसी चीज दिखी, जिसे देखते ही जीआरपी और आरपीएफ वाले दंग रह गए. उसे गिरफ्तार कर लिया.
शराब की बोतलों से भरा था बैग
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार मूल निवासी आजाद नगर लाइनपार थाना मझोला जनपद मुरादाबाद और हाल पता शगुना मोड़ खरन्जा रोड थाना दानापुर पटना बताया. उसने बताया कि ट्रेनों से शराब की तस्करी करता है, सड़क मार्ग से कपड़े जाने का डर रहता है लेकिन ट्रेनों में कम संभावना रहती है. इसलिए ट्रेनों से शराब पहुंचाते थे. ट्राली बैग रंग नीला, जिस पर अंग्रेजी मे LAVI -SPORT लिखा था, वोडका, एन्टीक्यूटी, बोतल रायल व रायल स्टेज बैरल सेलेक्ट तथा साइड बैग रंग नीला पर अंग्रेजी मे facto लिखा था, ब्लंडर प्राइड की बोतल बरामद हुई.