उन्नाव में सर्राफ विमल कुमार और उनके पिता दिनेश चंद्र को तमंचा दिखाकर लूटपाट की गई। लुटेरों ने 12 लाख रुपये का माल जिसमें सोने और चांदी के जेवरात और नकदी शामिल थे लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। आईजी और एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है।
दुकान बंद कर पिता के साथ स्कूटी से घर लौट रहे सर्राफ को तमंचा दिखा नकदी जेवर समेत 12 लाख का माल लूट लिया। विरोध करने पर पिता को भी पीटा और उसकी स्कूटी लेकर भाग निकले। आईजी व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और लुटेरों की तलाश शुरू की है।
पीड़ित विमल के मुताबिक, दोस्ती नगर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास पहुंचे थे कि हेलमेट लगाकर पहले से खड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने रोक लिया और तमंचा लगा मारपीट शुरू कर दी। पीछे से दूसरी बाइक पर आए दो अन्य लुटेरों ने भी मारपीट कर बैग व उसकी स्कूटी लूट ली और सिंघूपुर की ओर भाग निकले।
पीड़ित विमल के अनुसार, बैग में करीब चार लाख कीमत के 50 ग्राम सोने के जेवरात, करीब 7.50 लाख कीमत की आठ किग्रा चांदी व 40 हजार रुपये समेत करीब 12 लाख का माल लूट ले गए। पीड़ित की सूचना पर पर सदर कोतवाल पीके मिश्र स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की।
एसपी दीपक भूकर व एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित को साथ लेकर आसपास लगे कैमरों की फुटेज देखनी शुरू की है। पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है।
आईजी प्रशांत कुमार भी लखनऊ से घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि शीघ्र घटना का राजफाश किया जाएगा। घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।