उन्नाव। घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) को मंगलवार विजिलेंस टीम ने लखनऊ न्यायालय में पेश किया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके बाद अपर निदेशक स्वास्थ्य ने उन्हें निलंबित करते हुए सहायक मलेरिया अधिकारी को चार्ज दिया है।
जिले में तैनात मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, फाइलेरिया नियंत्रण इकाई में तैनात बायोलॉजिस्ट केके गुप्ता से उनके चिकित्सा अवकाश की अवधि का वेतन जारी करने की संस्तुति पर हस्ताक्षर और सीएमओ को अग्रसारित करने के बदले दस हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए थे। मंगलवार को विजिलेंस टीम ने उन्हें पीसी-6 कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य ने रमेश चंद्र को निलंबित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि दूसरे की तैनाती होनी है।