सोनिक। पुरवा ब्रांच की शारदा नहर में शहजादपुर हेड पर निर्माणाधीन पुलिया में मानकों की अनदेखी पर एक्सईएन टीम के साथ जांच करने पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद मौरंग व अव्वल ईंटें मंगवाकर अपने सामने काम शुरू कराया।
उन्नाव खंड शारदा नहर कार्यालय की ओर से पुरवा ब्रांच की नहर में शहजादपुर हेड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सोमवार को यहां पर मानक विहीन सामग्री से निर्माण किया जा रहा था। अमर उजाला ने 22 अक्तूबर के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद एक्सईएन शैलेश कुमार टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे।
उन्होंने ठेकेदार को फटकारा। निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मानकों का प्रयोग किया जाए। एक्सईएन के कड़े रुख के बाद आनन-फानन मौरंग व अव्वल ईंट मंगाकर काम शुरू कराया। एक्सईएन ने चेतावनी दी कि भविष्य में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य शासनादेश के अनुसार ही होना चाहिए। जांच के दौरान एसडीओ सार्थक, जेई आदि मौजूद रहे।