उन्नाव में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लूट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चौकी से हथकड़ी सहित फरार हो गया. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिसवाले क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लूट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चौकी से हथकड़ी सहित फरार हो गया. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिसवाले क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे. आरोपी के भागने की खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. अब लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने की तैयारी है.
दरअसल, 9 सितंबर को उन्नाव के एक बैंक मित्र से 3 लाख रुपये से अधिक लूट हुई थी. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. इस दौरान एक आरोपी अश्विनी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया. पूछताछ में दो अन्य आरोपियों मुस्ताक व लकी के नाम सामने आए. हालांकि, कुछ दिन बाद मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मगर लकी फरार चल रहा था.
बताया जा रहा है कि फतेहपुर चौरासी के ऊगू चौकी प्रभारी के पास इस मामले की विवेचना थी. चौकी प्रभारी अजय शर्मा और उनकी टीम लकी की तलाश कर रही थी. बीते बुधवार को लकी को दबोच लिया गया. लेकिन उसे थाना में दाखिल ना कर ऊगू चौकी ले जाया गया. यहां शाम को चौकी प्रभारी किसी काम से बाहर चले गए और आरोपी लकी की निगरानी चौकी में तैनात दो सिपाही विकास गंगवार और अतुल यादव को दे गए.