सार
कानपुर के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या के मामले में आरोपी जिम ट्रेनर ने कई खुलासे किए हैं। आरोपी को हत्या करने और शव को डीएम कंपाउंड में गाड़ने तक मात्र 45 मिनट का समय लगा।। आइए जानते हैं इस बीच आरोपी कहां-कहां गया?
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सिविल लाइंस निवासी शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी के एकता से प्रेम संबंध थे। विमल की शादी तय हो गई थी और एकता नहीं चाहती थी कि वह शादी करे। इसीलिए विमल ने एकता की हत्या कर दी।
पुलिस का दावा है कि विमल ने एकता की हत्या की और 45 मिनट के अंदर ही उसके शव को गाड़ दिया। 24 जून को ग्रीनपार्क स्थित जिम से निकलने के बाद कार में उसका एकता से इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
कार में ही उसने एकता के गले में घूंसा मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दुपट्टे, रस्सी से गला कसकर मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए वह कार से गंगा बैराज व विठूर तक गया, लेकिन कहीं मौका न मिलने पर सिविल लाइंस स्थित डीएम कंपाउंड में बने ऑफिसर्स क्लब में उसने शव को दफना दिया।
हत्या करने से शव दफनाने तक में लगा 45 मिनट का ही समय
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड की कड़ियां जोड़ी। जांच में एक फुटेज में एकता 24 जून की सुबह 7 बजे जिम से बाहर जाते दिख रही है। दूसरे फुटेज में 7:28 बजे विमल कार लेकर ग्रीनपार्क के गेट नं 2 से बाहर निकलते दिखा। अलग-अलग फुटेज में कार शहर के कई हिस्सों में जाती दिखी। इसके बाद 8:35 बजे ऑफिसर्स क्लब से विमल की कार बाहर आते दिखी। एडिशनल सीपी के अनुसार, जांच में पता चला है कि हत्त्या करने से लेकर शव को दफनाने में विमल को 45 मिनट का ही समय लगा।
न शादी के लिए तैयार थी, न दूसरे के साथ देखना चाहती थी
विमल ने बताया, हत्या से चार माह पहले दोनों का अफेयर शुरू हुआ। एकता न तो उससे शादी करना चाहती थी और न ही उसे किसी और के साथ देखना चाहती थी। वह कहती थी कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो। जिम में जब वह किसी अन्य महिला को ट्रेनिंग देता तो वह लड़ने लगती थी। कुछ समय पहले ही उसकी शादी तय हुई और रोका भी हो गया। एकता उस पर शादी तोड़ने का दवाव बना रही थी। रोज-रोज के झगड़े से मुक्ति पाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची।
साजिश के तहत जिम में बुलाया
विमल के मुताबिक, एकता 20 दिन से जिम नहीं आ रही थी। साजिश के तहत उसने एकता को जिम आने के लिए मनाया। 24 जून की सुबह वह जिम पहुंची। जिम से निकलने के बाद कार में ही हत्या कर दी।
एकता हत्याकांड की विवेचना जल्द पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। – हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर
पहले से बुक करा रखा था बस का टिकट
एकता की हत्या की साजिश विमल ने पहले ही रच ली थी। यही वजह है कि उसने वारदात के बाद शहर छोड़ने का फैसला लिया था। इसके लिए उसने फजलगंज स्थित एक ट्रैवर्ल्स के यहां से राजस्थान का टिकट भी बुक करा रखा था। वह फजलगंज गया, लेकिन उस बस में नहीं बैठा और न ही फजलगंज की किसी बस पर ही चढ़ा। पुलिस ने उसका फोटो लेकर यात्रियों को दिखाया और पूछताछ की थी लेकिन कुछ पता नहीं लगा। विमल से पूछताछ में सामने आया कि वह फजलगंज गया और वहां से बस से आगरा निकल गया था। हत्या के बाद एकता का जिम का बैग भी रावतपुर के पास फेंक दिया था।
नाम बदलकर विमल कुमार से बन गया था विमल सोनी
हत्यारोपी जिम ट्रेनर ने महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए अपना नाम ही बदल लिया था। वह विमल कुमार से विमल सोनी कब बना, यह किसी को नहीं पता।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारोपी विमल का वोटर आईडी और अन्य सरकारी दस्तावेजों में नाम विमल कुमार है। उसका पता रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा दर्ज है। हालांकि वाल्मीकि बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले विमल ने अपनी प्रोफाइल बेहतर करने के लिए नाम बदल कर विमल सोनी कर लिया। इसी नाम से अफसरों से लेकर आम लोग तक उसे जानते और पहचानते थे।
हत्यारोपी बोला, न फिल्म दृश्यम देखी और न कहानी सुनी
कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या की कहानी फिल्म दृश्यम से मिलती-जुलती जरूर है, लेकिन हत्यारोपी जिम ट्रेनर ने इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर या फिल्म को देखकर वारदात को अंजाम नहीं दिया। हत्यारोपी ने पुलिस ने पूछताछ में यह बात साफ की। वहीं, डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने भी कहा है कि आरोपी ने फिल्म दृश्यम न तो देखी और न ही इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर घटना की।
…तो क्या झूठ बोल रहा है कातिल
हत्यारोपी विमल और उसके परिजनों ने मीरपुर कैंट निवासी युवती से शादी तय होने और रोका होने की बात कही थी। वहीं, युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिश्ता टूट चुका था और रोका नहीं हुआ था। लड़की पक्ष के इस बयान के बाद पुलिस हत्या की असल वजह से को लेकर अभी भी जांच कर रही है। अधिकारी देखना चाह रहे हैं कि कहीं विमल हत्या की असल वजह पर पर्दा डालने के लिए तो अपनी शादी को बहाना नहीं बना रहा।
निष्पक्ष जांच हो, सच सामने आए
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एकता पति राहुल ने कहा कि साजिश के तहत विमल ने उनकी पत्नी की हत्या की है। न तो जेवर और नकदी लेकर एकता गई थी। पुलिस अफसरों ने भी उन्हें अब तक हत्या के पीछे की वजह नहीं बताई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि हत्या की सही वजह सामने आए और हत्यारोपी की सजा मिल सके। राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस ने केस में ढील डाल रखी थी। इसलिए वह सीएम दरबार में गए। दो बार प्रेस कांफ्रेंस की। सीपी से लेकर थानेदार तक के पास कई बार गए। तब भी किसी ने नहीं सुनीं। एक बड़े पद पर तैनात अधिकारी से पैरवी कराई, तब पुलिस सक्रिय हुई।
खुलासे से पहले तक पुलिस को खूब छकाया
फरारी के बीच शुक्रवार को झाड़ी बाबा पड़ाव पुल से पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कोतवाली पुलिस को खूब छकाया। कभी कहता कि एकता की हत्या कर शव को गंगा बैराज से नदी में फेंक दिया, तो कभी बिठूर के ध्रुव टीला, भैरोघाट, बाबाघाट आदि स्थानों पर गंगा में फेंकने की बात कहकर पुलिस को घुमाता रहा। पुलिस हत्यारोपी को हर जगह ले जाकर शव की जांच करती रही लेकिन कहीं भी उसकी कहानी से घटनास्थल के हालात मैच नहीं हुए। आखिर में सख्ती से हुई पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर जिलाधिकारी आवास परिसर में स्थित ऑफिसर्स क्लब में गड्ढा खोदकर दफनाए गए एकता को कंकाल हो चुका शव को बरामद किया गया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कानपुर के सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव वीआईपी रोड पर ऑफिसर्स क्लब परिसर के अंदर दफना दिया गया। महिला को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसने यह बात स्वीकार की। इस पर पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की तलाश के लिए खोदाई शुरू कराई। देर रात करीब साढ़े बारह बजे महिला का शव भी बरामद कर लिया गया।
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।