उन्नाव। अधिवक्ता के घर लूट की घटना में नौकरानी ही मास्टरमाइंड निकली। नौकरानी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों को आगरा के पास से पकड़ लिया। जनपद लाते समय लुटेरों ने सदर कोतवाली के रघुनाथखेड़ा गांव के पास पुलिस पर हमला बोल दिया। जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं।
सदर कोतवाली के जेर खिड़की मोहल्ला निवासी आयकर मामलों के अधिवक्ता सैय्यद कैमूल हसनैन जैदी के घर में घुसे तीन लुटेरों ने कनपटी में तमंचा लगाने के साथ आंखों पर पट्टी बांधी थी। पत्नी शाहीन रजा और नौकरानी आफरीन की भी आंख में पट्टी बांध दी थी। लुटेरे 1.50 लाख की नकदी और इतने ही कीमत के जेवर के साथ दो मोबाइल लूट ले गए थे।
पुलिस को जांच में तीन लुटेरे नजर आए थे। खुलासे में लगी पुलिस टीम को पीड़ितों के बयान दर्ज करने के दौरान नौकरानी और गाड़ी चालक पर शक हुआ था। पुलिस ने दोनों को उठाकर पूछताछ की तो नौकरानी ने लूट की घटना को खुद कराने की बात स्वीकार की थी।
नौकरानी ने लूट में एबी नगर मोहल्ला निवासी मेराज, मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन के मल्लूपुरा निवासी हाल पता मेरठ के हापुर चुंगी निवासी इरशाद सैफी के साथ गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी के रामपुर फतेहपुर निवासी रविंद्र कसाना, रिंकू और आदेश के नाम बताए। आफरीन की जिस मोबाइल से बात हो रही थी पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा की ओर मिली। खुलासे में लगी टीमों ने लुटेरों का पीछा किया और आगरा से पहले कार सहित मेराज, इरशाद सैफी और रवींद्र कसाना को गिरफ्तार कर लिया।
उन्नाव लाते समय लुटेरों ने सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथखेड़ा स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचते ही पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें तीनों लुटेरों के बायें पैर में गोली लगी। तीनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लुटेरों के पास से पुलिस ने तीन तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे, लूटे हुए जेवरात और रुपये बरामद किए हैं। कितने रुपये और जेवरों की कीमत का अभी खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल हुए हैं। दो की तलाश की जा रही है।