Unnao News: अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों पर अध्यक्ष को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद उनके करीब दो दर्जन समर्थकों ने सभासदों को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
उन्नाव जिले में वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए ईओ से बात करने पहुंचे सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि के बीच धक्का-मुक्की के बाद हंगामा हो गया। तीन सभासद और दो महिला सभासदों के प्रतिनिधि ईओ कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा समर्थकों ने सभासदों को लात-घूसों से पीटा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।
सोमवार सुबह शहर के वार्ड नंबर आठ के सभासद रविकुमार, वार्ड 18 की सभासद लक्ष्मी के पति दिनेश, वार्ड 13 के सभासद ओमेंद्र प्रताप लोधी, वार्ड 21 के सभासद अमित सिंह बउवा, वार्ड 11 की सभासद के प्रतिनिधि (पुत्र) सर्वेश और वार्ड पांच के सभासद राजेंद्र भारतीय नगर पालिका पहुंचे। इन सभासदों ने ईओ एसके गौतम के कार्यालय पहुंचकर वार्ड में विकास कार्य और साफ सफाई न होने की शिकायत करते हुए नाराजगी जताई।
दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की
इस पर ईओ ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि (पति) प्रवीण मिश्रा भानू ने ईओ के पास पहुंचे सभासदों से बातचीत की। इसी दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की हुई। इस बीच सभासद अमित सिंह बउवा मौके से चले गए, जबकि मौके पर बचे तीन सभासदों और दो के प्रतिनिधियों ने ईओ कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया।
समर्थकों ने सभासदों को लात-घूंसों से पीटा
इसी दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों पर अध्यक्ष को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद उनके करीब दो दर्जन समर्थकों ने सभासदों को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद अन्य सभासदों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा और दूसरे पक्ष से सभासद राजेंद्र भारतीय ने तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
21 सभासदों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
नगर पालिका क्षेत्र के 21 सभासदों ने सोमवार को घटना के बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। बताया कि कुछ सभासद किसी काम के लेकर ईओ पर नाजायज दबाव बना रहे थे। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पहुंचे तो सभासदों ने उन पर कुर्सी फेंकी और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इससे नगर पालिका का कार्य प्रभावित हुआ है।
सभासदों का आरोप
सभासद राजेंद्र भारती, ओमेंद्र प्रताप लोधी आदि ने ईओ, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि पर वार्ता के दौरान उन पर कुर्सी फेंकने और धमकाने और बाद में उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कुछ सभासद अपने निजी लाभ और ठेका लेने के लिए अनर्गल दबाव और अनैतिक तरीके से कार्य व वाहन अड्डों का संचालन हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी वजह से वह बेवजह के आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं। कुछ सभासद यह तो आरोप लगाते हैं कि उनके वार्ड में विकास के काम नहीं कराए जा रहे है, लेकिन यह नहीं बताते कि कौन से काम नहीं कराए जा रहे हैं। लगातार परेशान करने और पालिका बोर्ड को सुचारू रूप से चलाने में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। -श्वेता मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष
छह वार्डों के सभासद और उनके प्रतिनिधि कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा करने कार्यालय आए थे। पालिका अध्यक्ष के क्षेत्र का मामला होने की बात कही। इसके बाद जब नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि पहुंचे तो सभासद शोरशराबा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इससे मौके से चला जाना ही उचित समझा। इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। -एसके गौतम, ईओ नगर पालिका