उन्नाव। कूड़ा जलाने पर आम लोगों को रोकने और कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार नगर पालिका खुद ही कूड़ा जला रही है। बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद खलबली मच गई। सुबह ही आनन-फानन डंपिंग सेंटरों में जल रहे कूड़े के ढेरों को बुझाया गया।
मालूम हो कि शहर के डंपिंग सेंटरों व अन्य खाली स्थानों पर डंप किए जा रहे कूड़े के निस्तारण के नाम पर नगर पालिका कर्मी उसे जलाकर नष्ट कर रहे हैं। पालिका सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी और ठेका एजेंसी कूड़े की ढुलाई का खर्च बचा कर अपने मुनाफे के लिए शहर वासियों के स्वास्थ्य से खेल रही है।
बुधवार के अंक में अमर उजाला ने लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की। सुबह से हरकत में आई नगर पालिका ने मोटर पंप की मदद से डंपिंग सेंटरों में जल रहे कूड़े पर पानी का छिड़काव करके उसे बुझाया। इसके बाद जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से कूड़े को हटवाया।
स्वास्थ्य निरीक्षकों और सफाई हवलदारों को एनजीटी के नियमों पालन करने के निर्देश दिए हैं। लगातार नजर रखी जाएगी और अगर अब कूड़ा जलता पाया गया तो संबंधित सफाई हवलदार और वहां तैनात सफाई कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – एसके गौतम, ईओ, नगर पालिका