उन्नाव। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का दो दिवसीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान आज से शुरू होगा। इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम गौरांग राठी ने बताया कि 23 व दो नवंबर को मतदेयस्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ मतदाता सूची एवं फार्मों के साथ अपने मतदेयस्थलों पर उपस्थित रहेंगे। सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों पर मतदेयस्थल में मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें। जो युवा एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों तो वह प्रारूप-6 में अपना आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं। बताया कि जिनका मतदाता सूची में नाम शामिल है और उसमें कोई त्रुटि है तो प्रारूप-7 में आवेदन करना होगा। विधानसभा के किसी अन्य मतदेयस्थल पर स्थानांतरित कराने, डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी कराए जाने या दिव्यांग मतदाता चिन्हित करने को प्रारूप-8 में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। डीएम ने बताया कि आवदेन के प्रारूप संबंधित तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं बीएलओ से निःशुल्क प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा एनएसवीपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप एवं हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से भी यह कार्य कराए जा सकते हैं।