उन्नाव में एक युवक ने दो साथियों की मदद से अपने दोस्त को हथौड़े से 41 वार कर मार डाला। तीन दिन पहले मिले शव की शिनाख्त हुई तो पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर कोतवाली इलाके में दोस्तीनगर-सिंधूपुर गांव के पास मिले युवक के शव की तीसरे दिन पहचान हो गई। मृतक सुमित गंगाघाट कोतवाली के सहजनी गांव का निवासी था।
हत्या मसवासी निवासी उसके दोस्त ने दो अन्य साथियों की मदद से प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर की थी। खुन्नस इतनी थी कि आरोपी ने युवक पर हथौड़े से 41 वार किए। पोस्टमार्टम में 30 चोटें उसके सिर में और 11 चोटें चेहरे पर पाई गई हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।
सहजनी गांव निवासी सुमित (21) पुत्र विश्राम बड़े भाई अमित के साथ शादी बरातों में काम करने जाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सहालग में काम करने वाले सदर कोतावली क्षेत्र के मसवासी निवासी श्याम से उसकी दोस्ती थी।
श्याम के माखी निवासी रिश्तेदार की बेटी से उसका (सुमित) का प्रेम प्रसंग चल रहा था, श्याम भी उसी युवती से प्रेम करता था। सुमित की युवती से नजदीक बढ़ते देख श्याम खुन्नस मानने लगा।
सूत्रों के मुताबिक, श्याम ने सुमित को ठिकाने लगाने की साजिश रची और शहर की कांशीराम कालोनी निवासी दो दोस्तों की मदद ली। 28 नवंबर को देर शाम, श्याम ने सुमित को फोन करके एक बरात में वीडियोग्राफी में सहयोग करने के लिए बुलाया।
यहां चारों ने शराब पी और एक ही बाइक से दोस्तीनगर-भतावां रोड पहुंच गए। सभी बाइक से दोस्तीनगर-सिंधूपुर गांव रे मार्ग पर पहुंचे। यहां श्याम के दोनों साथी लघुशंका के बहाने दूर हट गए, जिसके बाद श्याम ने सिर और चेहरे पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर सुमित की हत्या कर दी। शव को झाड़ी में फेंकने के बाद दोस्तों को लेकर भाग गया।