एएनआई, लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन में शामिल हुए। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से लोग अच्छे से परिचित हैं। उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत सरलता हमें देखने को मिलती थी…उनका स्वभाव विनोदी था। अभिभावक के रूप में मुझे उनका विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है और हिंदुस्तान के बहुत सारे नेताओं को उनका आर्शीवाद प्राप्त हुआ है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ को संबोधित करते हुए कहा, “अटल जी ने विकास के लिए जो सोचा था, उसे धरातल पर उतारने का काम आपके सांसद व हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। आज लखनऊ में जो काम हो रहा है, वह अभिभूत करने वाला है।”