उन्नाव। पीएमश्री योजना में जिले के 31 स्कूलों का चयन हुआ है। इनमें से 28 स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग के हैं, जबकि तीन स्कूल माध्यमिक शिक्षा के हैं। इन सभी को नई शिक्षा नीति के अनुसार आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार अब तब 34 लाख रुपये जारी कर चुकी है।
पीएम श्री योजना के तहत चुने स्कूलों को मॉडर्न बनाने के लिए पहले चरण में बजट जारी किया गया है। इसमें भवन अपग्रेड करने के साथ सभी कक्षाएं स्मार्ट होंगी। लैब से लेकर लाइब्रेरी तक टेक फ्रेंडली होंगी। बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान रखते हुए व्यवस्था कराई जा रही है। छात्रों को रटाने की जगह खेल-खेल में पढ़ने और करके सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजना के तहत माध्यमिक में जीआईसी और जीजीआईसी शहर और चमरौली जीआईसी का चयन हुआ है।
इसमें कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को विज्ञान और गणित विषयों से जुड़ी छह प्रकार की किटों की आपूर्ति होगी। इसका उद्देश्य शिक्षा का एकीकृत,आपसी सहयोग ,बेहतर समन्वयन तथा छात्रों तक बेहतर अकादमिक सुविधाओं को पहुंचना है, साथ ही, स्कूलों में प्रत्येक सत्र में कॅरिअर या रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े सभी रोजगार के अवसरों को साझा किया जाएगा। मेले में स्टाल, नुक्कड़ नाटक, रोल प्ले, चार्ट या डिजिटल माध्यमों से जानकारी साझा कर एक अच्छा और सफल आयोजन होगा।