उन्नाव। यूपी बोर्ड में शामिल होने जा रहे छात्र मॉडल पेपर हल कर परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। छात्रों को चाहिए कि वह अपने साथियों के साथ भी चर्चा करें। इससे तैयारी अच्छी हो जाती है।
राजकीय बालिका हाईस्कूल की प्रधानाचार्या व मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ. मिनाक्षी गंगवार ने बताया कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त नींद और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई जरूरी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विषयों में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान ऐसे विषय हैं जिनके नाम से ही छात्रों में डर बैठ जाता है। लेकिन छात्र बिल्कुल न घबराएं, जैसे हिंदी वैसे ही अंग्रेजी भी एक भाषा ही है। इसलिए बिल्कुल भी तनाव न लें|
पिछली बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को एकत्र कर उन्हें हल करें। अंग्रेजी में सिर्फ क्वेश्चन बैंक तक सीमित न रहें, किताबें भी पढ़ें। शुरुआत में 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिए जाते हैं, जिसमें बिल्कुल निश्चिंत होकर पढ़ें और समझें। सबसे खास बात परीक्षा के दौरान पर्याप्त नींद, हल्का खाना और योगाभ्यास जरूरी है। जिन विषयों को याद करें उसे लिखकर अवश्य देखें अपना प्रतिदिन का टाइम टेबल बनाएं और उसमें सभी विषयों को उचित स्थान दें।