
बंथर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मॉडल टेनरी के अपर डिवीजन के गोदाम में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
धुआं और आग की लपटें देख तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को बताने के साथ मालिक को सूचना दी। उन्नाव और कानपुर से आठ गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मॉडल टेनरी में जूतों के अपर बनाने का काम किया जाता है, बने हुए अपर को रखने के लिए गोदाम बना हुआ है। फैक्टरी प्रबंधक नौशाद अहमद ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे रात की शिफ्ट चल रही थी, रात में गोदाम में अचानक से आग लग गई। फैक्टरी में काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई।
बदरका चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रमिकों को एक जगह एकत्र किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक घंटे बाद उन्नाव से अग्निशमन विभाग की तीन और कानपुर से पांच गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का का प्रयास किया। रात 12 बजे लगी आग को सुबह नौ बजे तक पूरी तरह बुझाया जा सका।
आग से अपर के साथ चमड़े के जूते और अन्य सामग्री जल गई। उन्होंने बताया कि भवन के साथ उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया कि अभी तक केवल एक करोड़ के नुकसान की आशंका है। थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने का सही कारण पता नहीं चला है। जांच चल रही है।