उन्नाव। होली करीब एक माह दूर है लेकिन ट्रेनों में आरक्षित सीटें अभी से फुल हो चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली, मुंबई व अन्य जगहों से आने वाले यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ सकता है। हालांकि लोग आने वाले दिनों में टिकट कन्फर्म होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
मार्च में होली पर घर आने के लिए लोगों ने अभी से ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू करा दी है। नीलांचल एक्सप्रेस में 165, कैफियत एक्सप्रेस वेटिंग 86 वेटिंग है। ऊंचाहार एक्सप्रेस में 286, गोरखधाम एक्सप्रेस में 109 वेटिंग चल रही है। पुष्पक एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध ही नहीं हैं। कानपुर से जम्मू तक जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस (हर बुधवार), अवध एक्सप्रेस, माल्दा टाउन आदि ट्रेनों में भी आरक्षित सीटें फुल हैं और वेटिंग 100 से अधिक है। वेटिंग टिकट की संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है। वाणिज्य पर्यवेक्षक मोहम्मद सैफ ने बताया कि त्योहार की छुट्टियों पर घर आने वाले लोगों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी हैं। प्रमुख ट्रेनों में अगले महीने भीड़ बढ़ सकती है।