पुरवा। फैक्टरी से ड्यूटी करके साइकिल से लौट रहे श्रमिक को वाहन ने टक्कर मार दी। परिजनों ने बिछिया सीएचसी फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुरवा कोतवाली के गांव बेहटा सुम्हारी
निवासी
सीताराम
(50) दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक चमड़ा फैक्टरी में काम करते थे। मंगलवार रात सीताराम ड्यूटी पूरी करके साइकिल से घर लौट रहे थे। दही मोहनलालगंज मार्ग पर तौरा गांव के पास वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार सीताराम जमीन पर गिरने से घायल हो गए थे|
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सीताराम को बिछिया सीएचसी भेजा था। जहां हालत गंभीर देखते हुए परिजन जिला अस्पताल ले गए थे। इलाज के दौरान सीताराम की मौत हो गई। सीताराम के साले राकेश की सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीताराम की पत्नी संतोष कुमारी व एक पुत्र ओम जी रोकर बेहाल रहे।