
हसनगंज। कोतवाली क्षेत्र के मुंशीखेड़ा निवासी शीलम सिंह पत्नी अनुपम ने मारपीट के मुकदमे में सुलह न करने पर ग्राम प्रधान सहित गांव के चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
शीलम सिंह ने मंगलवार देर शाम पुलिस को तहरीर दी। बताया कि आठ दिसंबर को उसने गांव के ही आठ लोगों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल होते ही गांव के बल्लू गौतम, महिपाल व प्रधान अभिषेक गौतम सुलह का दबाव बनाने के लिए आए दिन गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधान सहित तीन लोगों पर जान से मारने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक-एक वीडियो शेयर करते हुए हसनगंज पुलिस पर आरोप लगाया कि एससीएसटी सहित गरीब पीड़ितों के मुकदमे लिखने के बजाए समझौते का दबाव बनाती है। समझौता न करने पर पुलिस पेशबंदी में पीड़ित और उसके पैरोकारी करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसा देती है। बताया कि 14 फरवरी को सुबह दस बजे हसनगंज तहसील में बहुजन संघर्ष आंदोलन संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन देंगे। जब तक डीएम नहीं आएंगे तब तक शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रहेगा। एसडीएम रामदेव निषाद ने बताया कि आंदोलन या धरना प्रदर्शन के लिए अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही इसकी कोई अनुमति दी गई है।