Sultanpur Accident News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार; तीन की मौत, महाकुंभ से अयोध्या जा रही थी

Purvanchal Expressway Accident: यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ।  प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

UP: Tragic accident on Purvanchal Expressway, SUV returning from Mahakumbh collides with truck, three died on

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी सोमवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टकराकर एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई। उस पर सवार सोनवर्षा हरिसिटी जिला मोतिहारी बिहार निवासी सत्येन्द्रकांत पांडेय (57 वर्ष) ,शशिबाला पांडेय(55) ,रीता देवी (50) की मौत हो गई। ये सभी लोग कुंभ से स्नान करके अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार एसयूवी ने एकदम से गाड़ी में ब्रेक लगाई। ब्रेक लगाते ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी। 

इस घटना में रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। एसयूवी मोतिहारी के ही अशोक चौबे चला रहे थे। वह बाल-बाल बच गए। घायलों को यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से कूरेभार सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने सत्येंद्रकांत, शशिबाला व रीता देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी कूरेभार में चल रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन में सात श्रद्धालु सफर कर रहे थे। जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!