
उन्नाव। रेलवे स्टेशन की नई इमारत बनाने का काम शनिवार से शुरू हो गया। पिलर बनाने के लिए जेसीबी से खोदाई कराई गई। इमारत के निर्माण के बाद पुराने भवन को तोड़ा जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कायाकल्प के इस काम पर करीब 29.80 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं
छह अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम का वर्चुअल शुभारंभ किया था। अक्तूबर माह में स्टेशन परिसर में पुराने कर्मचारी आवासों को तोड़ा गया और और इसके बाद टिकट घर (आरक्षण केंद्र) के आधे हिस्से को तोड़ा गया। इसके बाद कार्यदायी संस्था पिलर और दीवार के लिए गड्ढे खुदवाने के बाद अक्तूबर महीने में काम बंद कर दिया गया। इसके बाद फरवरी में दोबारा काम शुरू कराया गया। दीवार के लिए खोदे गए गड्ढों को बंद किया गया।
इसके बाद मुख्य इमरात के लिए पिलर का काम शुरू कराया गया है। आरपीएफ एएसआई लालजी ने बताया कि काम तेजी से कराया जा रहा है। पिलर के खोदाई कराई जा रही है। (संवाद)