
सफीपुर। संगम स्नान करने गए छात्र की नहाते समय डूबकर मौत हो गई थी। प्रयागराज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी कार्तिक (22) पुत्र स्व. प्रेम शंकर गुप्ता उर्फ (अमीरे) लखनऊ में अपनी मौसी के घर रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को लखनऊ से ही अपने साथियों के साथ प्रयागराज संगम तट पर स्नान करने गया था। स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया था।
घाट पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई थी और शव मिलने पर पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार देर रात शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बुधवार को सुबह परियर घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के पिता की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बेटे की मौत से मां अनीता और अन्य परिजन बेहाल हैं।