
नवाबगंज। ममेरी बहन को उसके घर छोड़ने जा रहा बाइक सवार युवक ट्रक में पीछे से टकरा गया। हेलमेट न लगाए होने से सिर में लगी चोट से उसकी मौत हो गई, जबकि बहन घायल है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के नथईखेड़ा गांव निवासी फूलचंद्र उर्फ नन्हकू (25) पुत्र रामसजीवन बुधवार दोपहर अचलगंज थानाक्षेत्र के करौंदी गांव निवासी ममेरी बहन खुशबू (28) पुत्री रामखेलावन को उसके घर छोड़ने के लिए पड़ोसी की बाइक से जा रहा था। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज कस्बे में आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से वह बाइक सहित पीछे से टकरा गया। दोनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए, लोगों ने सीएचसी पहुंचाया।
यहां फूलचंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि खुशबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भाई रामचरन ने बताया कि फूलचंद्र झारखंड में सीमेंट की चारदीवारी बनाने का काम करता था। होली के कारण दस दिन पहले ही घर आया था। कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।