UP: दो लाख रुपये का लोन…साप्ताहिक ब्याज 24 हजार रुपये, अब तक चुका दी इतनी रकम; सुनकर पुलिस भी हैरान

सूदखोर से दो लाख रुपये लेना महिला को महंगा पड़ गया। वो 20 लाख रुपये दे चुकी है, लेकिन अभी तक सूदखोर का पेट नहीं भरा। उसके उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। 

20 lakhs paid in exchange of two lakhs moneylender even kept the jewellery

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सूदखोर महिला से महज दो लाख रुपये लेना महंगा पड़ गया। इस रकम के लिए उससे प्रति सप्ताह 24 हजार का ब्याज वसूला गया। इतना ही नहीं पीड़िता अब तक 20 लाख रुपये दे चुकी है, लेकिन रकम की भरपाई नहीं कर पाई है। पीड़िता के गहने गिरवी रख लिए। अब धमका रही है। पीड़िता के शिकायत करने पर पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त सेे की शिकायत
ताजगंज के एमपी पुरा की रजनी शर्मा ने पुलिस आयुक्त जे.रविन्दर गौड से शिकायत की है। बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में ताजगंज क्षेत्र की महिला से एक लाख रुपये उधार लिए थे। उसने रुपयों के बदले सप्ताह के 12 हजार रुपये ब्याज वसूले। उन्होंने दो माह में रकम ब्याज समेत लौटा दी।

24 हजार की साप्ताहिक ब्याज
इसके बाद उन्हें काम के लिए दो लाख रुपये की जरूरत पड़ी। सूदखोर महिला को जानकारी हुई। उसने बातों में फंसाकर मदद के नाम पर दो लाख रुपये दे दिए। सप्ताह भर बाद ही मदद को दिए रुपये की 24 हजार रुपये साप्ताहिक ब्याज मांगने लगी। महिला 20 लाख रुपये वसूल चुकी है। उसके सारे गहने भी कब्जे में ले लिए हैं। पीड़िता ने बताया कि वो परेशान होकर दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है। पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। 

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!