
असोहा। चार दिन से लापता युवक का शव सोमवार सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में मिला। हाथ, पैर व शरीर के अन्य अंग जंगली जानवर नोच लिए थे। पिता ने बेटे को शराब का लती बताया। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना नहीं दी थी।
असोहा थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सरवन (40) का शव सई नदी किनारे जंगल में पड़ा मिला। नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने दुर्गंध आने पर शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी। मृतक के पिता मिश्रीलाल ने बताया कि 11 अप्रैल को पत्नी राजरानी के साथ क्षेत्र के गांव पितनाखेड़ा निवासी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में गया था। पत्नी को वहीं छोड़कर घर आने के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा।
पिता ने बताया कि शराब का लती होने के कारण सरवन अक्सर एक-दो दिन घर से गायब रहता था। इसलिए गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई और तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। अनुमान है कि सरवन की मौत उसी दिन हो गई थी। वह मजदूरी करता था। बेटे की मौत से पिता के साथ मृतक के बच्चे रवि, रिशु, बेटी रश्मि और रोशनी बेहाल हैं।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि पिता ने सरवन को शराब का लती बताया है। पोस्टमार्टम में चोट के निशान नहीं मिले हैं।