
चकलवंशी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मुन्नीलाल (58) की मौत हो गई, साथी अनिल (40) घायल हो गया। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला।
माखी थानाक्षेत्र के बरम्भौला निवासी मुन्नीलाल, गांव के अनिल के साथ बुधवार सुबह 10 बजे बाइक से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल की कटाई के लिए ट्रैक्टर मालिक से बात करने जा रहे थे। बिठूर-संडीला मार्ग पर माखी थानाक्षेत्र के बरम्हौला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से दोनों घायल हो गए थे। दोनों को परिजन पहले जिला अस्पताल फिर वहां से कानपुर हैलट ले गए थे। इलाज के दौरान मुन्नीलाल की मौत हो गई। अनिल का इलाज चल रहा है। बड़े भाई गजराज ने बताया कि मुन्नीलाल की शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। माखी थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि कानपुर में मौत हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।