
भरुआ सुमेरपुर। तीजा मेला के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम बांदा राजेश एस ने शाम को पशु बाजार मेला मैदान एवं हरचंदन तालाब, छोटी बाजार का भ्रमण करके मेला एवं शोभायात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। मेले में भीड़ के कारण 26 से 29 तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। वहीं स्टेशन मार्ग में गीता वाटिका में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग करके सुरक्षा कर्मियों के साथ मेले में तैनात अधिकारियों को मेले की सुरक्षा,यातायात व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।
कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 26 अगस्त सुबह 6:00 बजे से 29 अगस्त को सुबह 10 बजे तक हाईवे में वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया है। इसके लिए बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 26 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन राठ तिराहे से छानी, बसवारी होकर महोबा की ओर जाएंगे। इसके अलावा घाटमपुर से चौडगरा होकर कबरई महोबा की ओर जा सकते हैं। कानपुर से घाटमपुर कालपी होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कबरई महोबा जाने का भी विकल्प है। इसी तरह महोबा की ओर से आने वाले वाहन कबरई बांदा होकर अथवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कानपुर जाएंगे। इसके अलावा मौदहा तिराहा से बसवारी राठ मार्ग से हमीरपुर होकर कानपुर की ओर जा सकते हैं।
नप अध्यक्ष ने सभासदों को सौंपी जिम्मेदारी
भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संपन्न कराने की जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने सभासदों को सौंपी है। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में सभासदों के साथ बैठक करके अध्यक्ष ने बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था सभासदों के सुपुर्द की है। उन्होंने कहा कि अतिथियों की आने पर किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में सभासद राधे शुक्ला, दीपक शर्मा, राजेश कुमार, अनीश वाल्मीकि, राजू गुप्ता, रमेश सोनी,रमेश चंद्र वाल्मीकि, महेश,हबीब खान,रामकिशोर सैनी,जितेंद्र सोनी आदि मौजूद है। (संवाद)
———————-
आज निकलेगी नयनाभिराम शोभायात्रा
भरुआ सुमेरपुर। आज दोपहर बाद चांद थोक के श्रीकृष्ण मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा में तीन दर्जन नयनाभिराम देवी देवताओं, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत झांकियों को शामिल किया गया है। इस वर्ष राम सेना की नई झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगी। शोभा यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर से निकलकर नरही मार्ग होते हुए नेहा चौराहे से हाईवे में आएगी। इसके बाद पशु बाजार चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, थाना चौराहा, बस स्टैंड से पैलानी तिराहे से घूमकर वापस थाना चौराहे से होकर मैथिलीशरण गुप्त मार्ग, कमलेश तिराहा से होकर छोटी बाजार पहुंचेगी। हरचंदन तालाब में नागनाथ लीला संपन्न होने के उपरांत छोटी बाजार में कंस वध के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। रात में छोटी बाजार में वृंदावन के कलाकार रासलीला का मंचन करेंगे। पशु बाजार में झांसी के मशहूर कलाकार नाटक का मंचन करेंगे। रामलीला मैदान में कानपुर एवं लखनऊ से आए खन्ना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार धार्मिक झांकियों की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हो जाएगा।