
फोटो-7-सरफराज (फाइल फोटो)। स्रोत: परिजन – फोटो : द आर्यन पब्लिक स्कूल के विजेता खिलाड़ी। स्रोत : स्कूल
गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास मंगलवार को सुबह पांच बजे कंटेनर का टायर चेक कर रहे खलासी को दूसरे कंटनेर ने टक्कर मार दी। हादसे में खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक का साथी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया।
हरियाणा के नूह जिले के थाना व कस्बा देहाना निवासी चालक अनीस (28) ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी से कंटेनर में प्लाई लादकर हरियाणा जा रहा था। साथ में नूह के ही थाना फिरोजपुर झिरका के कुलडे़हरा निवासी खलासी सरफराज (24) पुत्र उमर मोहम्मद और थाना पुन्हाना के गांव गोकुलपुर निवासी जैद (21) पुत्र शाहिद भी थे।
बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के पास कंटेनर का डीजल खत्म हो गया। इस पर कंटेनर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। खलासी सरफराज टायरों में फंसी गिट्टी निकालने लगा। वह और साथी जैद डीजल की व्यवस्था में लग गए। इसी दौदान लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सरफराज और जैद को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। सूचना यूपीडा और पीआरवी टीम दोनों को सीएचसी लाई। डॉक्टर ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया। घायल जैद की हालत गंभीर देखकर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।
अनीस ने बताया कि सरफराज अविवाहित और पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। बेटे की माैत से मां हुमरन, पिता उमर मोहम्मद बेहाल हैं। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि कंटेनर की टक्कर से खलासी की मौत हुई है। चालक का साथी घायल है

फोटो-7-सरफराज (फाइल फोटो)। स्रोत: परिजन- फोटो : द आर्यन पब्लिक स्कूल के विजेता खिलाड़ी। स्रोत : स्कूल