उन्नाव की डाकतार कॉलोनी ब्रह्मनगर के कारोबारी के घर मंगलवार दोपहर तीन नकाबपोश बदमाश चाची दरवाजा खोलो कहकर दाखिल हुए। घर में मौजूद दो महिलाओं के हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। लाखों की लूटपाट कर बदमाश फरार हो गए।

उन्नाव में लूट – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव के शुक्लागंज में बारदाना कारोबारी के घर बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। कारोबारी की पत्नी और किरायेदार महिला को बंधक बनाकर लूट की गई। बदमाश घर से 10 लाख की नकदी, 20 लाख रुपये के जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर बाइक से भाग निकले। वारदात से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
बारदाना कारोबारी राकेश शुक्ला की पत्नी सीता शुक्ला ने बताया कि दो मंजिला मकान में नीचे दो किरायेदार जितेंद्र और विनोद रहते हैं। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। पति काम के सिलसिले से कानपुर गए थे। बेटी खुशी स्कूल गई थी। घर पर वह और किरायेदार रत्ना थीं।

कारोबारी के घर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट, घर में खुले पड़े संदूक – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जितेंद्र की पत्नी प्रीती बच्चे को लेने स्कूल गई थीं। रत्ना ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश मेन गेट पर आए और बोले चाची दरवाजा खोलो… सीता चाची से मिलना है। दरवाजा खोलते ही तीनों ने उन्हें दबोच लिया। उनके रस्सी से हाथ पैर बांध दिए और मुंह में टेप लगाकर किचन में बंद कर दिया।

कारोबारी के घर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट, घर के बाहर लगी भीड़ – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद बदमाश पहली मंजिल पर गए और खाना खा रहीं सीता को दबोच लिया। सीता के मुंह पर टेप लगाकर नायलॉन की रस्सी से हाथ बांध दिए और मारपीट कर मुंह में दो घूंसे मारे जिससे सीता के दो दांत टूट गए। एक बदमाश ने उनके बाएं हाथ का अंगूठा चबा लिया और गला दबाकर अचेत कर दिया।

कारोबारी के घर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट, जांच के लिए पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
किसी नजदीकी पर शक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
बारदाना कारोबारी राकेश शुक्ला के घर मंगलवार दोपहर बदमाश बाइक से आए और वारदात को अंजाम देने के बाद निकले। बदमाशों की तस्वीरें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। पुलिस इनके फुटेज निकालकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार वारदात में किसी नजदीकी और जानकार का होना लग रहा है।

कारोबारी के घर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट, पीड़ित कारोबारी की पत्नी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूर्व कार चालक पर परिजनों ने जताया संदेह
किरायेदार रत्ना के बेटे मानस ने पुलिस को बताया कि दोपहर में राकेश के पूर्व चालक ने पिता को फोन कर बहाने से घर पर रहने वाले लोगों के बारे में पूछा था। इसके कुछ देर बाद वारदात हो गई। राकेश शुक्ला ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व कार चालक को उन्होंने हटा दिया था। चालक उनके ही घर पर रहकर कई वर्षों से काम कर रहा था।