
फोटो-15 -कार्यशाला में जानकारी देते प्रोफेसर राजेश द्विवेदी।
उन्नाव। साइबर सुरक्षा कार्यशाला में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा साइबर पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई।
काॅलेज रोड स्थित डीएसएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन और आईआईटी कानपुर के सहयोग से साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 150 से अधिक शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमन राज ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षकों को साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम की बारीकियां बताई। इसके अलावा शिक्षकों और छात्रों को बढ़ते हुए डिजिटल खतरों जैसे साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के जोखिम और डेटा चोरी के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर राजेश द्विवेदी,प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, इनोवेशन ऑफिसर शैलेंद्र यादव, इनोवेशन मैनेजर अनिल त्रिपाठी, डिप्टी मैनेजर आदित्य सिंह, डॉ. पवन श्रीवास्तव, डॉ. विनय यादव, डॉ. विनय तिवारी, एनसीसी प्रभारी डॉ. विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

फोटो-15 -कार्यशाला में जानकारी देते प्रोफेसर राजेश द्विवेदी। स्रोत: आयोजक