
फोटो-11- दीपांशु व उनके पिता को सम्मानित करते शिक्षक नेता संजय पांडेय व किसान नेता बृजेंद्र
बीघापुर। तहसील क्षेत्र के गांव बारा निवासी दीपांशु द्विवेदी ने स्काई हाई इंडिया के संयोजन में 10,000 फीट की ऊंचाई से सफल स्काई डाइविंग की। जिले के पहले युवा स्काई डाइवर बनने पर लोगों ने शुभकामनाएं दीं
10 सितंबर को नरनौल हरियाणा में बीघापुर ब्लाॅक क्षेत्र के बारा गांव निवासी दीपांशु द्विवेदी भारतीय सेना के ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत के निर्देशन में 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर जनपद के पहले स्काई डाइवर बने हैं। उनकी इस उपब्लिध से क्षेत्र में हर्ष है। मां सरला और पिता घनश्याम द्विवेदी ने बेटे की सफलता पर लोगों को मिठाई खिलाई।
ग्रामीणों ने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई, ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, भाजपा नेता पंकज अवस्थी, राजेंद्र प्रताप सिंह राजू, गौरव अवस्थी, गणेश नारायण शुक्ला, प्रधान भोले सिंह आदि ने दीपांशु को शुभकामनाएं दी।