
आग लगने की घटना के बाद स्कूल में लगी भीड़।
सोनिक (उन्नाव)। बरिगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीनों रसोईयां झुलस गईं। ग्रामीणों ने आनन फानन में आग बुझाई। घटना के समय स्कूल में 40 बच्चे थे। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा बच गया।
बिछिया ब्लॉक के बरिगवां उच्च प्राथमिक स्कूल में सुबह रसोइया राजेश्वरी, रामरानी और रामेश्वरी छात्रों के लिए खाना पका रही थीं। गैस चूल्हे में रोटी सेंकने के दौरान गैस सप्लाई की पाइप की पिन ढीली होने से गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। लपटें उठते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई।
शिक्षकों ने आनन-फानन सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। लपटों की चपेट में आकर तीनों रसोइयां झुलस गईं। सूचना पर ग्रामीण राजेश पाल और कुलदीप सहित अन्य लोग पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आनन-फानन रेग्यूलेटर बंद कर गैस की सप्लाई बंद की और आग पर काबू पाया।
प्रधान शिक्षक विमल आजाद भारती की सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक आग पूरी तरह से बुझ गई थी। इस पर दमकल गाड़ी को सूचना देकर रास्ते से ही वापस भेज दिया गया। प्रधान शिक्षक ने बताया कि तीनों रसोइयों का इलाज कराया गया। ज्यादा झुलसी न होने से डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया है।