Unnao News: बांगरमऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक का पहिया बदलते समय एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत क्लीनर की मौत हो गई।

Unnao Road Accident
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर, चालक और क्लीनर को टक्कर मरते हुए ट्रक में भिड़ गया। देवखरी गांव के पास पार्किंग लेन में खड़े ट्रक का पिछला पहिया बदलते समय हादसा हुआ है। इसमें ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर घायल हो गए और ट्रेलर का चालक स्टेयरिंग में फंस गया।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकाला और तीनों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि अभी तीनों की पहचान नहीं हो पाई है।ट्रक में मछलियां और ट्रेलर में पत्थर लदा हुआ है। दोनों आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इस दौरान करीब एक घंटे यातायात प्रभावित रहा।