
चोरी की घटना में जांच करती फॉरेंसिक टीम। संवाद
चकलवंशी (उन्नाव)। कोरारी कला गांव निवासी होमगार्ड के घर बुधवार की रात चोरी हो गई। पीछे की दीवार से छत पर पहुंचे चोर, चादर बांधकर आंगन में उतर गए। पीड़ित के अनुसार अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर चोर दो लाख रुपये और 28 लाख के जेवर ले गए हैं। सूचना पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की।
माखी थानाक्षेत्र के कोरारीकला गांव निवासी सुनील कुमार सिंह होमगार्ड हैं। इस समय में कानपुर में यातायात ड्यूटी पर तैनात है। सुनील ने बताया कि बुधवार रात नौ बजे घर लौटे थे। रात में पत्नी पूनम, बेटा दिव्यांश, बेटी दिव्यांशी और भतीजे भूपेंद्र सिंह के साथ खाना खाया। बिजली न आने और गर्मी अधिक होने से घर के बाहर बरामदे में चारपाई डालकर सभी सो गए। बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे घर के अंदर गए तो देखा कमरों, बक्सों और अलमारी के ताले टूटे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित ने बताया कि चोर पीछे की दीवार से छत पर पहुंचे और चादर के सहारे आंगन में उतर गए। पीड़ित के मुताबिक दो अलमारी, बक्सा और बेड में सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपये रखे थे वह सब चोरी हो गया है। 30 से 35 लाख की चोरी हुई है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जल्द से जल्द घटना के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।

चोरी की घटना में जांच करती फॉरेंसिक टीम। संवाद