
फोटो- 23- लेखपाल को निर्देश देतीं एसडीए की कुर्सी पर बैठीं कक्षा 11 की छात्रा दीक्षा चौरसिया।
सफीपुर। मिशन शक्ति-पांच के तहत जीजीआईसी सफीपुर की कक्षा 11 की छात्रा दीक्षा चौरसिया को एक दिन का सफीपुर एसडीएम बनाया गया। छात्रा ने ग्राम पंचायत में रास्ते की आई शिकायत पर तुरंत लेखपाल को जांच के निर्देश दिए। छात्रा ने बताया कि एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं तो जिम्मेदारियों का अनुभव हुआ। यह एक नौकरी ही नहीं, समाज के लिए कुछ बेहतर करने का अवसर भी प्रदान करती है। वह मेहनत कर एक दिन इसी कुर्सी तक पहुंचेगी।
शुक्रवार सुबह दस बजे सरकारी वाहन से छात्रा दीक्षा चौरसिया तहसील पहुंची। यहां पर एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद कक्ष में ले जाकर कार्यभार सौंपा। एसडीएम बनी छात्रा के पास निहालपुर निवासी रामबाबू पहुंचे और शिकायतीपत्र देकर बताया कि गांव में 150 वर्ष पूर्व मंदिर है। वहां जाने का कोई रास्ता नहीं है। खेतों की मेड़ों से गुजरकर निकलना पड़ता है। इस पर क्षेत्रीय लेखपाल विकास वर्मा को जांच के निर्देश दिए। बम्हना निवासी हर्षिता गुप्ता ने बताया कि एक माह पूर्व जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। जो अभी तक नहीं बना है।
नयाखेड़ा निवासी तारावती ने राशनकार्ड बनाए जाने के लिए प्रार्थनापत्र सौंपा। पेसारी निवासी राज्यपाल ने खेत की पैमाइश कराने की मांग की। गुमारिहा निवासी रंजना ने पशु बांधने पर गांव के लोगों द्वारा विवाद किए जाने की शिकायत की। एक दिन की एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
छात्रा ने तहसीलदार कार्यालय, संग्रह भूलेख व नायब तहसीलदार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। माल बाबू रूही आलम व भूलेख में छोटे लाल और रामशंकर से जानकारी ली। एसडीएम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की भूमिका भी देखी।