
ओमशंकर।
पुरवा। अभूषा गांव में सो रहे होमगार्ड की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। पुलिस को पत्नी ने शार्ट सर्किट से आग लगने से जलने की बात बताई। जांच में चारपाई का भी कुछ हिस्सा जला होने और पोस्टमार्टम में 70 फीसदी जलने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के अभूषा गांव निवासी ओमशंकर (33) पुरवा कोतवाली में ही होमगार्ड थे। सोमवार की रात एक बजे ड्यूटी कर घर गए थे। पत्नी सरोजनी के मुताबिक पति खाना खाकर कमरे में लेटने चले गए। बगल के कमरे में वह बच्चों के साथ लेट गईं। मंगलवार को तड़के चार बजे पति के कमरे से आग लगने पर उनके चिल्लाने की आवाज आई। इस पर और बरामदे में सो रहे उरके भाई उमेश कमरे में पहुंचे तो देखा ओमशंकर आग से जल रहे थे।
पानी डालकर आग बुझाया और उनको लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पत्नी ने पुलिस से कमरे में खुले तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक राजेश यादव के मुताबिक चारपाई भी आधी जली थी। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पत्नी ने शार्ट सर्किट से आग लगने से मौत की तहरीर दी है, पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
ये उठ रहे सवाल
शार्ट सर्किट से आग लग गई और बगल के कमरे में लेटी पत्नी और भाई को पता नहीं चला। उन्हें तब पता चला, जब होमगार्ड का आधे से अधिक शरीर जल चुका था। कमरे की अंदर से कुंडी भी नहीं लगी थी। आग देर तक जलने से आधी चारपाई भी जली। पुलिस को जांच में कहीं बिजली के तार पिघले नजर नहीं आए हैं। शार्ट सर्किट से आग लगी और दरवाजा खुला था तो युवक भाग सकता था। ये सब सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।