
तहिरापुर गांव के पास गिरी धान की फसल।
गंजमुरादाबाद। बारिश के दौरान ही तेज हवा चलने से खेतों में धान की फसल गिर गई। पैदावार गिरने और दाना खराब होने की आशंका से किसान परेशान हैं।
जून और जुलाई में रोपी गई धान की फसल तकरीबन पक गई है। पौधों में बाली भी आ गई है। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। बारिश से भीगी फसल हवा के झोकों से गिर गई हैं। इससे पैदावार प्रभावित होने का अंदेशा है। किसान रामकुमार, सियाराम, भगौती, दीनदयाल, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया कि धान की फसल गिरने से बड़े नुकसान की आशंका है।
कृषि सलाहकार देवी सिंह ने बताया कि धान की पकी फसल गिर गई हो तो किसान खेत में जलभराव न होने दें। पानी में धान की बाली डूबी तो ज्यादा नुकसान हो सकता है।