
फोटो-36- बच्ची की मौत पर जिला अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजन।
उन्नाव/अचलगंज। चौसंधा गांव में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। चौकी इंचार्ज ने समझाकर हटवाने का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख चार तीन थानों की फोर्स और बुलाई गई। एएसपी, एसडीएम, सीओ भी मौके पर पहुंचे। अचलगंज एसओ ने चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी का फोटो दिखाया, तब सभी शांत हुए। इस दौरान तीन घंटे हंगामा चला। सोहरामऊ थानाक्षेत्र के नथईखेड़ा गांव निवासी रीता पत्नी मोनू रावत पांच दिन पहले डेढ़ साल की इकलौती बच्ची चाहत के साथ पांच दिन पहले अचलगंज थानाक्षेत्र के चौसंधा गांव निवासी अपने मायके मां मुन्नी पत्नी रज्जनलाल के घर आई थी। मां रीता के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10 बजे बच्ची चाहत खेलते हुए बाहर निकल आई। उसी दौरान रिश्तेदारी में आए पुरवा कोतवाली के गदोरवा गांव निवासी अनुज तेज रफ्तार कार से बच्ची को टक्कर मारते हुए निकला। गंभीर घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल लाए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोपहर एक बजे मौत से नाराज परिजन हंगामा करने लगे। बाद में अस्पताल गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे।
अस्पताल चौकी प्रभारी अंजनी सिंह किसी प्रकार शांत कर हटा पाए। परिजन कार चालक पर रिपोर्ट और गिरफ्तारी की मांग पर अड़कर फिर हंगामा करने लगे। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी दीपक यादव भी मौके पर पहुंच गए, उनके समझाने पर भी न मानने पर फोर्स बढ़ाते हुए, दही थाना एसओ अवनीश सिंह , महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह, सदर कोतवाल संजीव कुशवाहा और अचलगंज एसओ भी पहुंच गए। मृतका के चचेरे नाना प्रेमशंकर की तहरीर पर आरोपी अनुज के खिलाफ हिट एंड रन की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के साथ कार सीज करने का परिजनों को फोटो दिखाया, तब सभी शांत हुए।
शाम तीन बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ, उसमें पेट के अंदर अधिक रक्तस्त्राव से मौत की पुष्टि हुई है। मामा अजय ने बताया कि मृतका के पिता मोनू मुंबई में नौकरी करते हैं, वह शाम को निकलेंगे। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी भी सीज कर दी गई है।