
फोटो-11- श्यामू रावत (फाइल फोटो)। स्रोत: परिजन
हसनगंज। कोतवाली क्षेत्र धौरा गांव में शुक्रवार की शाम वृद्ध किसान का शव नाले में मिला। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
धौरा गांव निवासी श्यामू रावत (68) का शव शुक्रवार देर शाम, खेतों की सिंचाई के लिए बनाए गए नाले में मिला। बेटे सरोज रावत ने पुलिस को बताया कि बताया कि पिता, शुक्रवार सुबह खेत में धान की फसल देखने गए थे। शाम को लोगों ने नाले में पड़े होने की सूचना दी। वह अन्य परिजनों के साथ पहुंचे तो पिता की मौत हो चुकी थी। पत्नी सुखदेई सहित पूरा परिवार बेहाल है।
कोतवाली प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि शव पानी में डूबा मिला था। पैर फिसलने से नाले में गिरने का अनुमान है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।